Hyundai Motors ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर आईओनिक 5 (Ioniq 5) को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दिया है और इस लॉन्च के दौरान बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan)भी स्टेज पर मौजूद रहे। हुंडई मोटर्स ने इस एसयूवी को आकर्षक डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को हुंडई मोटर इंडिया पहले भी दो बार अपनी कारों के ब्रांड एम्बेसडर बना चुकी है जिसमें कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक हुंडई सैंट्रो और दूसरी हुंडई एक्सेंट शामिल है। ऑटो एक्सपो 2023 (AutoExpo2023) में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) आईओनिक 5 (Ioniq 5) को लॉन्च करने के दौरान इस एसयूवी के आगे अपना Signature Pose देते हुए भी नजर आए
Hyundai Ioniq 5 कीमत क्या है
हुंडई मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 44.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है मगर ये कीमत शुरुआती 500 ग्राहकों के लिए ही तय की गई है। 500 बुकिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसकी कीमत को बढ़ा सकती है।
Hyundai Ioniq 5 बुकिंग कैसे होगी
हुंडई मोटर्स ने इस आईओनिक 5 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग विंडो को लॉन्च से पहले ही 21 दिसंबर 2022 से ओपन कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हुंडई आईओनिक 5 के लिए कंपनी ने 1 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट तय की है।
Hyundai Ioniq 5 का कैसा है बैटरी पैक और मोटर
Hyundai Ioniq 5 में हुंडई मोटर्स ने 72.6 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ एक परमानेंट सिंक्रोनस मोटर को जोड़ा गया है। मोटर 216 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि 350 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए इस बैटरी को महज 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Hyundai Ioniq 5 क्या है ड्राइविंग रेंज
हुंडई मोटर्स दावा करती है कि ये Hyundai Ioniq 5 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 631 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह कार मात्र 7.6 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है।
Hyundai Ioniq 5 में क्या मिलेंगे फीचर्स
हुंडई मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, लेवल 2 ADAS, व्हीकल टू लोन फंक्शन, पैनोरमिस सनरूफ, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, जैसे फीचर्स को दिया है।
Hyundai Ioniq 5 Safety Featurs
हुंडई आइओनिक 5 में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस ड्राइविंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।