चीन की कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली एसयूवी है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा सकता है।
भारत में पेश करने के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
BYD Atto 3 Battery and Motor
भारत में पेश किए गए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के वर्जन में कंपनी ने 60.48 kWh क्षमता वाला ब्लेड बैटरी पैक लगाया है जो कंपनी के इन हाउस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह बैटरी पैक 201 एचपी की पावर और 310 एन एम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि रेग्युलर एसी होम चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक लगभग 10 घंटे में फुल चार्ज होता है लेकिन डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
BYD Atto 3 Range and Top Speed
बीवाईडी का इस कार की रेंज को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 521 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसके साथ ही कंपनी का स्पीड को लेकर दावा है कि ये महज 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
BYD Atto 3 Design and Dimensions
बीवाईडी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन वाला भी बनाया है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट में नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल को जोड़ा गया है।
रियर की बात करें तो रैपराउंट डिजाइन वाली एलईडी टेल लैंप, डीआरएम और क्रोम स्ट्रिप को जोड़ गया है। कार के डायमेंशन की बात करें बीवाईडी ने इसे 4,455 एमएम लंबा, 1,875 एमएम चौड़ा, 1,615 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 2,720 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।
BYD Atto 3 Features
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 12.8 इंच का रोटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 25.5 एयर फिल्टर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक टेलगेट, रियर एसी वेंट, चार रडार से कनेक्टेड ADAS, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, सात एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
BYD Atto 3 Colors
कंपनी ने इस एसयूवी को चार वेरियंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर बाउलडर ग्रे, दूसरा कलर पार्कोर रेड, तीसरा कलर स्की व्हाइट और चौथा कलर सरफ ब्लू है।