देश के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एंट्री लेने जा रही है जिसे लॉन्च करेगी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम। BYD एक चीनी कंपनी है जो अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 को 11 अक्टूबर 2022 के दिन लॉन्च करने वाली है।
BYD ग्लोबली इस कार को लॉन्च कर चुकी है और उसके ब्रिकी भी चालू है जिसके बाद कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड और भविष्य को देखते हुए भारतीय ग्राहकों के लिए इस कार की ब्रिकी शुरू करने की घोषणा की है।
BYD Atto 3 Price
हालांकि कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को भारत में 30 से 35 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
BYD Atto 3 Battery and Power
कंपनी ने इसके पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पहला बैटरी पैक 60.48 kWh क्षमता वाला और दूसरा वेरिएंट 49.92 kWh क्षमता वाला हो सकता है। इसके साथ ही इन दोनों वेरिएंट में दिया जाने वाला बैटरी पैक ब्लेड ईवी बैटरी तकनीक पर आधारित होगा जो Type 2 AC चार्जिंग के साथ साथ CCS 2 DC की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
BYD Atto 3 Range
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 400 से 450 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस एसयूवी की रेंज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
BYD Atto 3 Dimension
बिल्ड योर ड्रीम ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेटेस्ट ई3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे 4455 एमएम लंबा, 1875 एमएम चौड़ा, 1615 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 2720 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। डायमेंशन पर नजर डालने के बाद पता चलता है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में मौजूद हुंडई कोना से ज्यादा बड़ी होगी।
BYD Atto 3 Features
बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 12.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देने वाली है जिसके साथ पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, अपहोल्स्ट्री, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एबीएस, चारों व्हील में डिस्क ब्रेक , ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
BYD Atto 3
भारत में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद MG ZS EV और Hyundai Kona जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होना तय है।