चीन की वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने हाल ही में अपनी Electric SUV BYD Atto 3 को भारत में पेश किया है जिसे लेकर एक और बड़ी अपडेट आई है कि इस एसयूवी को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Euro NCAP Crash Test)में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है।
यूरो एनसीएपी की रिपोर्ट के मुताबिक, BYD Atto 3 को चार क्रैश टेस्ट से गुजारा गया था जिसमें पहला टेस्ट एडल्ट ऑक्यूपेंसी, दूसरा टेस्ट चाइल्ड ऑक्यूपेंसी, तीसरा टेस्ट वल्नरेबल रोड यूजर और चौथा टेस्ट सेफ्टी असिस्ट था।
एडल्ट ऑक्यूपेंसी टेस्ट में इस एसयूवी को 34.7 पॉइंट मिले हैं जो कुल स्कोर का 91 प्रतिशत है। दूसरे टेस्ट चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में इसे 44 पॉइंट मिले हैं जो कुल स्कोर का 89 प्रतिशत होता है।
तीसरे टेस्ट वल्नरेबल रोड यूजर प्रोटेक्शन में इसे 37.5 पॉइंट मिले है जों निर्धारित स्कोर का 69 प्रतिशत है और चौथे सेफ्टी असिस्ट टेस्ट में इसे 12.0 पॉइंट मिले हैं जो कुल स्कोर का 74 प्रतिशत है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस प्रदर्शन से मिले रिजल्ट के आधार पर यूरो एनसीएपी की तरफ से इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
BYD Atto 3 Safety Features
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने कई हाइटेक और लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स को दिया है जिसमें 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्पीड अलर्ट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
Atto 3 Booking Process को कंपनी इसे भारत में पेश करने के साथ ही शुरू कर चुकी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। कंपनी का कहना है कि पहली 500 यूनिट बुक करने वाले ग्राहकों को उनकी कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में की जाएगी।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48 kWh क्षमता बैटरी पैक दिया है जो कंपनी ने इन हाउस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया ब्लेड बैटरी पैक है। इस बैटरी से 201 एचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
इस बैटरी की चार्जिंग रेग्युलर एसी होम चार्जर से की जा सकती है जिसमें ये बैटरी पैक 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसके साथ डीसी फास्ट का चार्जर का विकल्प भी दिया गया है जो 50 मिनट की चार्जिंग में इस एसयूवी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
BYD Atto 3 Driving Range and Top Speed
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 521 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है इसके अलावा ये 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार भी हासिल कर लेती है।