Tips to Buy Second Hand Vehicle : वर्तमान में लोग नई कार को खरीदने का सपना तो रखते हैं, लेकिन अपने बजट में ना होने के कारण अक्सर पुरानी कार खरीद लेते हैं। हालांकि यूज्ड वाहन को खरीदना कभी कभी घाटे का सौदा हो जाता है। इसमें बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों के लिए बड़ा रिस्क होता है। वहीं अगर आप डीलर से यूज्ड कार खरीदते हैं, तो इसमें भी आप ठगे जा सकते हैं। फिलहाल हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अगर पुरानी कार खरीदेंगे तो कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
सबसे पहले पूरी तरह से देखभाल करके यह तय कर लें कि आपको कौन सी कंपनी की कार पर ज्यादा विश्वास है, या यूं कहें कि कौन सी कंपनी की गाड़ी आप खरीदना चाहते हैं। जैसे ही आप गाड़ी के बारे में अपनी सोच बना लें उसके बाद उसके बाजार में मौजूद मॉडल उनकी कीमत, उसमें मिलने वाले फीचर्स और उसकी मार्केट वेल्यू भी पता कर लें। ऐसा करने से जब आप किसी विक्रेता या डीलर के पास जाएंगे तो आपके पास वाहन को लेकर पूरी जानकारी होगी। और कोई आपको बहका नहीं सकेगा।
जब आप सेकेंड हैंड कार खरीद रहे हैं, तो आप एक 7- साल पुरानी होंडा सिटी को 6 लाख में भी देख सकते हैं और वहीं उसके बगल में खड़े होकर आप 4- साल पुरानी टोयोटा कैमरी (जो एक प्रीमियम कार है) उसकी कीमत 7 लाख भी देखेंगे। अब आप ऐसे में होंडा सिटी को छोड़ 1 लाख रुपये ज्यादा देकर कैमरी लेन चाहेंगे। लेकिन आपको बता दें, कैमरी को मेंनटेन करने की लागत होंडा सिटी की तुलना में कहीं अधिक है। यानी आप कैमरी पर लगातार पैसा खर्च करेंगे। इस बात से मतलब है कि आप कार के मॉडल के साथ उसे चलाने में आने वाली लागत पर भी फोकस करें।
एक इस्तेमाल की गई कार को खरीदने से पहले देख लें कि वह अच्छी स्थिति में है, कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले जाएं और इंजन, कूलिंग, ट्रांसमिशन, व्हील्स आदि की जांच किसी विश्वसनीय मैकेनिक से करवाएं। इससे आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि क्या कार विक्रेता जो बोल रहा है उसमें सत्य है या नहीं।