Tata Motors New Scheme: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में बिक्री में इजाफा करने के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम पेश कर रही है। फिलहाल कंपनी ने नई स्कीम six-month EMI holiday लॉन्च की है। जिसके तहत चुनिंदा मॉडल पर 6 महीनें तक के लिए कोई ईएमआई नही देनी होगी। इस स्कीम में टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज को शामिल किया गया है। यानी इन तीनों गाड़ियों में से आप कोई भी खरीदें आपकों 6 महीनें तक ईएमआई का भुगतान नहीं करना होगा।
ईएमआई के अलावा इन मॉडल के लिए लोन अवधि को भी 5 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं जीरो डाउन पेमेंट और कार की ऑन-रोड कीमत का 100 फीसदी लोन भी इस स्कीम में शामिल किया गया है। बता दें, कंपनी अपनी फाइनेंस सहयोगी संस्था के साथ मिलकर आठ साल तक की अवधि वाले लोन को भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा कंपनी के कुछ मॉडल्स हैरियर, टिगोर आदि पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
क्या है Six-month EMI holiday स्कीम– बता दें, इस स्कीम में कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक के लिए सिर्फ 5,555 रुपये प्रतिमाह ईएमआई का विकल्प रखा है। यानी कि 185 रुपये प्रतिदिन। 185 रुपये प्रतिदिन खर्च कर आप Tata Altroz को घर ला सकते हैं। ठीक इसी तरह कंपनी की सुरक्षित कार Tata Nexon को आप 250 रुपये प्रतिदिन और Tiago को 166 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से घर लाकर महीनें की 4999 रुपये ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफर सिर्फ Nexon, Altroz और Tiago पर ही उपलब्ध हैं।
जीरो डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं वाहन- कंपनी के द्वारा जारी की गई स्कीम के अनुसार आप जीरों डाउनपेमेंट पर भी लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही छह महीने की ईएमआई भी आपको नहीं देनी होगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इसके लिए आपको 6 महीने तक सिर्फ ब्याज देना होगा। वहीं कपनी पांच साल की अवधि के लिए लोन लेने वाले ग्राहक के लिए 100 प्रतिशत तक ऑन-रोड फंडिंग का विकल्प भी दे रही है। बताते चलें इस ऑफर को कंपनी करूर वैश्य बैंक (KVB) के साथ पार्टनरशिप में पेशक कर रही है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को इलेजिबल होना आवश्यक है।