कई बार लोगों को एक से अधिक बाइक या स्कूटी की जरूरत होती है लेकिन ज्यादा बजट नहीं होने की वजह से उन्हें सिर्फ एक बाइक या स्कूटी में काम चलाना पड़ता है। आज हम आपको 50 हजार रुपये के रेंज में दो स्कूटी की डील के बारे में बताएंगे।
दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटी बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर 2014 मॉडल की Yamaha Ray-Z 110cc स्कूटी सिर्फ 28 हजार रुपये में मिल रही है। दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेची जा रही ये स्कूटी 17,480 किलोमीटर चल चुकी है। टेक स्पेशिफिकेशन की बात करें तो माइलेज 62 kmpl, इंजन 113 cc, मैक्स पावर 7 Bhp और व्हील साइज 10 इंच है।
इसी तरह एक अन्य डील 2013 मॉडल के Honda Activa 110cc की है। दिल्ली में पहले ओनर द्वारा बेची जा रही ये स्कूटी 36000 किलोमीटर चल चुकी है। इसकी कीमत 21 हजार 300 रुपये है। इसकी माइलेज 55 kmpl, इंजन 109cc, मैक्स पावर 8 bhp और व्हील साइज 10 इंच है।
वाहन कबाड़ नीति जल्द लागू: बता दें कि देश में स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति लागू होने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक इस नीति से आने वाले सालों में भारतीय वाहन उद्योग का कारोबार 30 प्रतिशत बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। माना जा रहा है कि इससे वाहन उद्योग को कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से उबरने में मदद मिलेगी।
स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति के तहत व्यक्तिगत या निजी वाहनों का 20 साल में और वाणिज्यिक वाहनों का 15 साल में ‘फिटनेस टेस्ट’ होगा। गडकरी जल्द इस नीति के ब्योरे को जारी करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में वाहन उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्रों में शामिल होगा।