लग्जरी कार बनाने के लिए पॉप्युलर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अगले महीने से अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी की सबसे सस्ती कार Toyota Glanza है, लेकिन इसकी भी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये से ज्यादा है। हालांकि, आपके पास 40 हजार रुपये का भी बजट है तो Toyota Glanza को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे..

कीमत कितनी है: देश की राजधानी दिल्ली में Toyota Glanza कार की शुरुआती कीमत 7.18 लाख रुपये है। ये कीमत बेस वेरिएंट में पेट्रोल मैनुअल की है। जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कार को आप 40 हजार रुपये के बजट में भी खरीद सकते हैं। अगर आप 40 हजार रुपये का डाउनपेमेंट कर कार को घर ले जाते हैं तो 84 महीने के लिए मासिक ईएमआई करीब 12 हजार रुपये पड़ सकती है।

कंपनी की वेबसाइट पर दिए ईएमआई कैल्कुलेटर के मुताबिक अधिकतम 84 महीने तक के लिए ही कार को फाइनेंस कराया जा सकता है। अगर आप ईएमआई चुकाने की अवधि कम कराते हैं तो मासिक किस्त का बोझ ज्यादा होगा, लेकिन एक से दो साल की राहत भी मिल जाएगी। जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे, किस्त का बोझ भी उतना ही कम होगा।

Toyota Glanza के बारे में: Glanza के बेस वेरिएंट में 1.2-लीटर बीएस6 ड्यूलजेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी के लिहाज से देखें तो ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में मिल जाएंगे। इसके अलावा कार में ऑटो एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट, फ्रंट आर्मरेस्ट, एंटी-पिंच ड्राइवर साइड विंडो, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप, लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील जैसे कंफर्ट फीचर्स भी हैं।

1 अप्रैल से बढ़ेगी कीमतें: आपको बता दें कि Toyota अगले महीने यानी अप्रैल से अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी एक अप्रैल, 2021 से अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह वृद्धि बढ़ी लागत का बोझ कम करने के लिये है।

हालांकि, कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि किस कार के दाम में कितने रुपये का इजाफा होगा। कंपनी ने कहा, ‘‘ऐसे मुश्किल समय में हमारा प्रयास रहा कि हम आंतरिक उपायों से लागत का असर सह लें, लेकिन बेहद छोटा हिस्सा कीमतों में वृद्धि के रूप में व्यवस्थित किया जा रहा है।’’