ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी बीएसएस मोटरसाइकिल ने टू व्हीलर सेक्टर में BSA Gold Star बाइक के साथ जोरदार वापसी की है बीएसए मोटरसाइकिल की इस बाइक को महिंद्रा ग्रुप की कंपनी क्लासिक लेजेंड्स ने अपग्रेड करते हुए एक नये अवतार में पेश किया है जिसे कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट के दौरान यूके में पेश किया है।

बीएसएस मोटरसाइकिल इस बाइक को 1938 से लेकर 1963 के बीच बेचा करती थी और उस समय इस बाइक के इंजन की क्षमता 350 सीसी और 500 सीसी रखी गई थी।

लेकिन महिंद्रा ग्रप की क्लासिक लेजेंड्स द्वारा इस इस बाइक को 350 या 500 सीसी के बजाय 650 सीसी के अवतार में पेश किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को बीएसएस गोल्ड स्टार 350 नाम से लॉन्च कर सकती है लेकिन उससे पहले कंपनी इस बाइक को 4 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक पब्लिक डिस्पले में रखेगी ताकि लोगों के बीच इस बाइक को लेकर उत्सुकता पैदा की जा सके।

इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक में 650 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है जो लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित होगा।

यह इंजन 47 एचपी की अधिकतम पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन देने वाली है जिसके साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया जा सकता है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

युवाओं के बीच रट्रो लुक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक को अपने ऑरिजनल डिजाइन में ही नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ अपडेट किया है।

इस बाइक के फ्यूल टैंक को टीयर ड्रॉप शेप का बनाया गया है जिसके साथ राउंड शेप वाली हैडलैंप दी गई है। इसके साथ ही बाइक को प्रीमियम क्रूजर लुक देने के लिए इसके फ्रंट और रियर साइड में चौड़े फेंडर दिए गए हैं।

बाइक में आरामदायक हैंडलिंग के लिए इसमें एक चौड़ा हैंडलबार दिया गया है जो क्रूजर बाइकों की यूएसपी माना जाता है भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर और जीटी कॉन्टिनेंटल के साथ होना तय माना जा रहा है।