Yamaha Upcoming Bikes: जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha भारतीय बाजार अपने व्हीकल लाइन-अप को लगातार अपडेट करने में लगी है। अब कंपनी अपनी दो बाइक्स FZ 25 और FZS 25 को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट करके बाजार में उतारने वाली है। लेकिन इन बाइक्स के बाजार में आने से पहले ही इनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी कुछ खास जानकारियां सामने आ चुकी हैं। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में –

आकार: यामहा मोटर इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन बाइक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को अपडेट किया है। जहां तक आकार की बात है तो नई Yamaha FZ25 की लंबाई 2,015 mm, चौड़ाई 775 mm और उंचाई 1,075 mm है। वहीं कंपनी की दूसरी बाइक FZS 25 की लंबाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि इसकी चौड़ाई 820 mm और उंचाई 1,105 mm है। इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने 14 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है।

कलर: नई BS6 Yamaha FZ 25 कुल दो रंगों के साथ बाजार में उतारी जाएगी जिसमें मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू शामिल है। वहीं FZS 25 को कंपनी तीन रंगों में पेश कर रही है, इसमें प्लैटिना ग्रीन, डार्क मैटे ब्लू और व्हाईट कलर शामिल है। कंपनी ने इन रंगों को युवाओं के पसंद को ध्यान में रखते हुए चुना है। यह रंग बाइक्स को और भी ज्यादा स्पोर्टी फील देते हैं।

इंजन: दोनों ही बाइक्स में कंपनी 249cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग कर रही है। इसका नया BS6 इंजन 20.5 hp की पावर और 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स में बायो फंक्शनल LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है।

मिलेंगे यह खास फीचर्स: इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड इंजन कट्ऑफ सिस्टम भी दिया गया है। यदि बाइक का स्टैंड डाउन होगा तो बाइक का इंजन स्टार्ट नहीं होगा। सेफ्टी के लिहाज से यह एक उपयोगी फीचर है। इन बाइक्स में कंपनी ने ट्यूबलेस टायर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नकल गार्ड, गोल्डेन कलर एलॉय व्हील दिया गया है।