देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने अपने व्हीकल लाइन अप के कीमतों को अपडेट करते हुए नई BS6 TVS Radeon के दाम बढ़ाए हैं। हाल ही में कंपनी ने बाजार में इस बाइक को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था, उस वक्त भी इनकी कीमत में इजाफा हुआ था। इसके अलावां जून महीने में कंपनी ने बाइक की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी, और अब कंपनी ने फिर से बहुत ही मामूली 200 रुपये का इजाफा किया है।
यह बाइक बाजार में कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 59,942 रुपये से लेकर 64,992 रुपये तक है। घरेलू बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर Hero Splendor को टक्कर देती है। कंपनी ने इस बाइक में 109.7 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
नए BS6 अपडेट के बाद बाइक के माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों पर असर पड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावां बाइक का वजन भी तकरीबन 4 किलोग्राम तक बढ़ गया है। इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट का कुल वजन 118 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वैरिएंट का वजन 116 किलोग्राम हो गया है।
कंपनी के दावे के अनुसार यह बाइक 79.3 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक में कंपनी ने 10 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है, एक बार फुल टैंक होने के बाद यह बाइक 790 से 800 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। ध्यान रखें कि बाइक का माइलेज उनकी राइडिंग स्टाइल और रोड कंडीशन पर निर्भर करता है। Hero Splendor की कीमत 60,500 रुपये से लेकर 63,860 रुपये के बीच है।