Bs6 Tvs Apache : भारतीय दोपहिया वाहन की प्रमुख मोटरसाइकिल कंपनी Tvs ने भारत में अपनी Apache RR310 को Bs6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है। जिसकी कंपनी ने कीमत 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। बता दें, 2020 टीवीएस अपाचे आरआर 310 की कीमत बीएस4 मॉडल की तुलना में 12,000 रुपये अधिक ज्यादा रखी गई हैं।
BS6 Apache RR310 में नए ग्रे ग्राफिक्स के साथ 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स और नया टाइटेनियम ब्लैक कलर दिया गया हैं। हालांकि यह बीएस6 मॉडल है, इसलिए इसमें बीएस6 इंजन के साथ नया फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन और सिपर-क्लच को शामिल किया गया है।
बाइक में दिया गया नया 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले काफी शार्प है,हालांकि डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही बाइक में बाएं स्विच-गियर पर बटन का एक नया सेट भी मिलता है जो कई विभिन्न फीचर्स के साथ आसानी से नेविगेट करने में मदद करता है। 2020 TVS Apache RR 310 BS6 में नया डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलता है, वहीं नई अपाचे RR310 अब कुल चार कलर ऑप्शन- रेड, मैटे ब्लैक, फैंटम ब्लैक और नए टाइटेनियम ब्लैक शेड में उपलब्ध है।
2020 टीवीएस अपाचे आरआर 310 में 313cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 34PS की पीक पॉवर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है,इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच और 6-स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। वहीं बाइक के फ्रंट में 300एमएम की पेटल डिस्क और रियर में 240एमएम की डिस्क दी गई है।
2020 टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक में कंपनी ने चार राइडिंग मोड्स अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक को शामिल किया है। जिसमें इसके अर्बन और रेन मोड्स में 125 किमी प्रति घंटे और ट्रैक एंड स्पोर्ट मोड में 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। बता दें, हाल ही में TVS ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (ऑन-रोड) रखी गई है।

