BS6 Royal Enfield Bullet 350 Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield लगातार अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने में लगा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था। अब कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट करते हुए BS6 Bullet 350 और Bullet X 350 को पेश किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये तय की गई है।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Royal Enfield की स्टैंडर्ड Bullet 350 की कीमत 1.27 लाख रुपये, Bullet X 350 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1.37 लाख रुपये तय की गई है। यह सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है। ये नई कीमतें पिछले BS4 मॉडल की तुलना में तकरीबन 3,500 रुपये ज्यादा है।
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया गया था, कि नई Bullet 350 के BS6 डिलरशिप पर अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कुछ डिलरशिप द्वारा इसके ऑनरोड कीमत का भी खुलासा किया गया था। यदि Bullet 350 और Bullet X के मॉडल के बीच अंतर की बात करें तो इन दोनों में सबसे बड़ा बदलाव ब्लैक ऑउट थीम है। Bullet X वैरिएंट के इंजन ब्लॉक, क्रैंक इत्यादि को कंपनी ने ब्लैक ऑउट थीम से सजाया है।
कंपनी ने इसमें 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.1hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यदि पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इस मॉडल के पावर ऑउटपुट की बात करें तो यह थोड़ा कम हुआ है। पिछला मॉडल 19.8hp की पावर जेनरेट करता था, जबकि यह मॉडल 19.1hp का पावर आउटपुट प्रदान करता है। हालांकि अभी इस बाइक के लांच के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।