BS6 Hyundai Verna : भारत में सभी कार निर्माता इन दिनों अपने वाहन को नए मानकों के अनुरुप ढ़ालने में व्यसत हैं, ऐसे में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी अपने BS6 वर्जन पर काम कर रही है, और इस सूची में अब जल्द Verna का नाम जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार 2020 ऑटो एक्सपो से पहले कंपनी BS6 Verna को पेश कर सकती है। बता दें, Verna BS6 में किआ सेल्टॉस में मिलने वाले 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट को 115hp की पावर और 144Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है, वहीं वर्तमान में वरना का 1.4-लीटर यूनिट पर 100hp और 1.6-लीटर पेट्रोल यूनिट पर 123hp की पावर देता है। हालांकि , Verna के डीजल इंजन को BS6 से अपडेट किया जाएगा या नहीं अभी इस बात को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं है।
रिर्पोट के मुताबिक Verna के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2020 तक लॉन्च किया जाएगा, जिसे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। Verna के फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील और फ्रंट ग्रिल में नया डिजाइन दिया जाएगा। Verna के डीजल इंजन को BS6 से अपडेट अप्रैल 2020 के बाद ही दिया जाएगा।
वर्तमान में इस कार में 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जिसका पेट्रोल इंजन 123bhp पावर और 151Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 128bhp पावर और 260Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। बता दें, हाल ही में कंपनी ने वरना के पांचवी पीढ़ी के मॉडल को लॉन्च किया था। जिसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.99 से 12.23 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 9.19 से 12.61 लाख रुपए रखी गई है।