BS6 Hyundai Santro Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai लगातार अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी i10 NIOS को अपडेट कर लांच किया था, अब Santro को अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4,57,490 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

नई Santro BS6 को कंपनी ने कुल चार वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें एरा एक्जीक्यूटिव, मैग्ना, स्पोर्ट और एस्टा शामिल हैं। कंपनी ने इस कार में इंजन अपडेट के अलावा अन्य कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है। इस कार में नए BS6 मानक वाले 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 68 BHP की पावर और 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

यह कार फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है। इसका सीएनजी मॉडल 58 BHP की पावर और 84 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि यह मॉडल केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है। इसका CNG मॉडल केवल दो वैरिएंट मैग्ना और स्पोर्ट में ही उपलब्ध है। इसके मैग्ना सीएनजी वैरिएंट की कीमत 5,84,790 रुपये और स्पोर्ट सीएनजी वैरिएंट की कीमत 6,20,290 रुपये है।

बता दें कि, Hyundai Santro भारतीय बाजार में खासी मशहूर रही है, दशकों तक भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था। जिसे कंपनी ने बिल्कुल नए डिजाइन और लुक के साथ बीते साल 2018 में फिर से पेश किया है। इसमें कंपनी ने डुअल टोन केबिन, रियर AC वेंट्स, 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं।

जहां तक सेफ्टी फीचर्स की बात है तो कंपनी ने इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है।