Hyundai Getz हैचबैक कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.28 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.20 लाख रुपये है। इस कार को अगर आप सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो तीन वेबसाइट पर सेकेंड हैंड Hyundai Getz हैचबैक कार खरीदने का मौका है जहां आप इसे 1.15 लाख रुपये से 1.44 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते है Hyundai Getz कार के फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन के बारे में….
Hyundai Getz में 1341cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83Ps की पावर जनरेट करता है ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलती है वहीं हुंडई का दावा है कि, Hyundai Getz 15.3 से 16.8 किमी का माइलेज देती है। इसके साथ ही इस हैचबैक कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Hyundai Getz के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टेयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो और एयर कंडीशनर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस हैचबैक कार मे एयर बैग नहीं मिलेंगे।
Droom वेबसाइट पर लिस्टेड इस हैचबैक कार को आप 1.44 लाख रुपये में घर लेकर आ सकते हैं। ये कार केवल 70 हजार किमी चली है। Droom वेबसाइट की ओर से इस कार पर ईएमआई और लोन की सुविधा भी मिलती है।
कार ट्रेड वेबसाइट पर लिस्टेड ये कार केवल 1.25 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है। अगर इस कार को आप खरीदते हैं तो इसके सेकेंड ओनर होंगे वहीं ये कार केवल 94 हजार किलोमीटर चली है।
Cardekho वेबसाइट पर लिस्टेड ये कार केवल 1.15 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है इस वेबसाइट पर लिस्टेड ये कार केवल 90 हजार किलोमीटर चली है इस कार को आप खरीदते हैं तो सेकेंड ओनर होंगे।