BMW Z4 Price, Features detail: जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करते हुए नई 2019 BMW Z4 Roadster को लांच किया है। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट को बाजार में उतारा है। जिनकी कीमत क्रमश: 64.90 लाख और 78.90 लाख रुपये तय की गई है।

आपको बता दें कि, ये टू सीटर कार है और कंपनी ने इसके Z4 M40i वर्जन में 3.0 लीटर की क्षमता का इनलाइन 6-सिलिंडर युक्त टर्बो इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 340 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके sDrive20i में कंपनी ने थोड़ा छोटा इंजन इस्तेमाल किया है।

इस वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 197 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने दोनों ही वैरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। दमदार इंजन के चलते दोनों कारों का परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार है।

कंपनी का दावा है कि BMW Z4 M40i महज 4.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार का टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये कार 12.82 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। वहीं इसका sDrive20i वैरिएंट 6.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। इस वैरिएंट की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये वैरिएंट छोटा इंजन होने के नाते 14.37 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।