BMW F900 XR वो एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक है है जिसकी भारत के सुपर बाइक सेगमेंट में नई एंट्री हो चुकी है। बीएमडब्लू ने इस बाइक को 14 मार्च 2022 को भारत के घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इस बाइक को प्रीमियम डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स के साथ डिजाइन किया है जो प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक के चाहने वालों को पसंद आ सकता है। अगर आप भी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

BMW F900 XR PRICE: बीएमडब्लू ने इस प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक को 12,30,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इस बाइक को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी बीएमडब्लू डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी इस बाइक की डिलिवरी जून 2022 से शुरू करेगी।

BMW F900 XR Engine and Power: इस प्रीमियम बाइक बीएमडब्ल्यू एफ 900 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 895 सीसी का चार सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन वाटर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 105 एचपी की अधिकतम पावर और 92 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ दो ओवरहेड कैमशाफ्ट दिया गया है। बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसके अलावा इस ये बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है।

BMW F900 Features: बीएमडब्लू एफ 900 के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसे स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल किए ना भी मोबाइल फोन और मीडिया फंक्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए राइडर फोन कॉल, म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बाइक में बीएमडब्लू मोटररैड कनेक्टिविटी ऐप के साथ रूट इंपोर्ट और डिस्प्ले पर मल्टीपल पॉइंट गाइडेंस का फीचर भी मिलता है।

(ये भी पढ़ें KTM RC 200 Finance Plan: स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो 24 हजार देकर घर ले जाएं केटीएम आरसी 200, ये रहा आसान फाइनेंस प्लान)

बाइक को दो पैकेज में लॉन्च किया गया है जिसमें पहला पैकेज है डायनेमिक इसमें बाइक में प्रो हेडलाइट, डे डाइम रनिंग लाइट्स, गियर शिफ्ट असिस्ट प्रो जैसे फीचर्स को दिया गया है।

दूसरा पैकेज एक्टिव पैके जहैं जिसमें राइडिंग मोड्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, प्रो एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, केस होल्डर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

बीएमडब्ल्यू इस बाइक पर तीन साल या अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए कुछ शर्तों के साथ वारंटी दे रही है और इस वारंटी को चौथे और पांचवे साल में बढ़ाने का विकल्प भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। साथ ही इस बाइक के साथ रोडसाइड असिस्टेंस और 365 दिनों में 24×7 का ब्रेकडाउन पैकेज और टोइंग जैसे स्थितियों के लिए दिया जा रहा है।