Bike Riding Tips for Winter: देश में सर्दियों का मौसम अपने पूरे चरम पर है जो अपने साथ कई परेशानियां भी लाता है। जिसमें से एक परेशानी है सर्दियों में बाइक की सवारी करना क्योंकि इस सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चलाने वालों को होती है।

अगर आप भी रोजाना बाइक चलाते हैं और सर्दियों में परेशानी का सामना करते हैं तो आज हम बता रहे हैं उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जो सर्दियों में बाइक राइडिंग के समय आपके काफी काम आ सकती हैं।

Bike Service टाइम पर करें

सर्दियों के मौसम में अगर आप रोजाना बाइक चलाते हैं तो आपको अपनी बाइक की सर्विस टाइम से करवानी चाहिए ताकि बाइक चलाते वक्त किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़े। जिसमें मुख्य रूप से इंजन ऑयल को चेंज करवाना और एयर फिल्टर को साफ करना जरूरी होता है।

Fog Lamp Headlight का करें इस्तेमाल

अगर आप सर्दियों में जल्दी सुबह या रात के वक्त बाइक चलाते हैं तो अपनी बाइक की हेड लाइट में एंटी फॉग बल्ब लगवा सकते हैं तो मार्केट में 200 से 300 रुपये में मिल जाता है। इस एंटी फॉग बल्ब की मदद से आप कोहरे में आसानी से बाइक चला सकेंगे और हादसा होने की संभावना भी कम हो जाएगी जिससे आपका सफर सुरक्षित रहेगा।

Bike Battery चार्ज रखें

बैटरी बाइक के मुख्य पार्ट्स में से एक होती है जिसकी मदद से सेल्फ, हॉर्न और लाइटिंग ऑपरेट होते हैं और सर्दियों में सबसे ज्यादा बैटरी डाउन की समस्या ही सामने आती है। इसलिए बाइक की बैटरी में किसी तरह की कमी है या उसकी चार्जिंग खत्म है तो आप तुरंत या तो बाइक की बैटरी को चेंज करें या डाउन होने पर उसे चार्ज करवाएं।

Speed Limit का करें पालन

गर्मियों का मौसम साफ होता है इसलिए आप तेज रफ्तार में भी बाइक चला सकते हैं मगर सर्दियों में ठंड और कोहरा दोनों बाइक चलाने में सबसे ज्यादा परेशानी पैदा करते हैं। इसलिए बाइक चलाते समय स्पीड लिमिट का पालन करें सुबह और शाम के वक्त कम से कम स्पीड पर बाइक चलाएं ताकि कोहरे के दौरान होने वाले हादसों से बचा जा सके।