Top 5 Suv’s at 2020 Auto Expo: 2020 ऑटो एक्सपो के 15वें एडिशन का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां अपने वाहनों के साथ मौजूद हैं। फिलहाल हम आज आपको इस मोटर शो की उन बेस्ट एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें कंपनियों ने पेश किया है, और ये गाड़ियां इस मोटर शो की शान बनी हुई हैं।

Maruti Suzuki Jimny: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इस मोटर शो में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Suzuki Jimny से पर्दा उठा दिया है। इस एसयूवी का डिजाइन Mercedes-Benz G-class से मेल खाता है। जिसमें इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में किया गया ग्रीन कलर इसे और भी आकर्षक बता रहा है। बता दें, Jimny को खास तौर पर ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसे मोटर शो में तो पेश कर दिया है, लेकिन भारत में इसकी लांचिंग को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

Tata Sierra EV: यहां दूसरी सबसे शानदार एसयूवी इलेक्ट्रिक Tata Sierra रही। टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में इस बार अपनी आईकॉ​निक कार नेम टैग के साथ इलेक्ट्रिक Sierra के कॉन्सेप्ट को पेश किया है। Tata Sierra के कॉन्सेप्ट वर्जन में 90 के दशक में टाटा की मशहूर Sierra की झलक साफ दिखाई दे रही है। Tata Sierra का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट H2X पर बेस्ड है। जिसकी लांचिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।

MG Gloster : ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने अपनी फुल साइज एसयूवी Gloster को पेश कर दिया है। Gloster कंपनी के पोर्टफोलियो की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। जो भारत की फुल साइज एसयूवी Toyota Land Cruiser 200 से भी लंबी होगी। इस एसयूवी को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। जो भारत में लॉन्च होनेके बादToyota Fortuner और Ford Endeavour को टक्कर देगी।

Hyundai Creta: हुंडई ने भारत में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta का सेकेंड जेनरेशन मॉडल 2020 ऑटो एक्सपो में पेश कर दिया है। जिसे कंपनी भारत में मार्च 2020 के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई क्रेटा में किआ सेल्टॉस वाला 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो नई क्रेटा की कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।

Tata HBX : टाटा ने इस मोटर शो में अपनी एक ओर कार का कॉन्सेप्ट HBX भी पेश किया है। यह कार देखने में एक हार्ड कोर ऑफ रोड एसयूवी की अपील दे रही है। HBX कॉन्सेप्ट में हैरियर के समान हैंडलैंप और बड़े व्हील आर्क मिलते हैं। वहीं भारत में अगर इसे लॉन्च किया जाता है तो यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी हो सकती है।