नए साल की शुरुआत में ऑटो सेक्टर की तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है।
जिसमें आज हम आपको उस कार के बारे में बता रहे हैं जिसे 2021 में सबसे ज्यादा लोगों ने खरीदा है और ये कार कम बजट में लंबी माइलेज और प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार बूट स्पेस के लिए पसंद की जाती है।
अगर आप खरीदना चाहते हैं कम बजट में एक नई कार तो यहां जान लें 2021 की बेस्ट सेलिंग कार की कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर अपनी कंपनी की वो का है जिसे साल 2021 और दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा लोगों ने खरीदा है जिसके बाद ये अपनी कंपनी के साथ साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है।
मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक वैगनआर की साल 2021 में 1,83,851 यूनिट को बेचा है जिसने अपनी ही कंपनी की मारुति स्विफ्ट और ऑल्टो 800 को पछाड़कर नंबर एक पोजिशन हासिल की है।
मारुति वैगनआर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया है जिसे 1.2 लीटर और 1 लीटर इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
इसके 1 लीटर क्षमता वाले इंजन की बात करें तो यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका 1.2 लीटर इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
मारुति वैगनआर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– नई कार खरीदने से पहले जान लें 19 जनवरी को लॉन्च होने वाली Tata Motors इन पॉपुलर कारों के CNG अवतार की पूरी डिटेल)
इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, चारों पावर विंडो, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर सीट पर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मारुति वैगनआर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन सीएनजी किट पर मारुति वैगनआर 32.52 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 6.45 लाख रुपये हो जाती है लेकिन ऑनरोड होने पर ये शुरुआती कीमत काफी बढ़ जाती है।