Best Mileage Cars बड़ी संख्या मार्केट में मौजूद है और ये कारें कम कीमत में लंबी माइलेज होने का दावा करती हैं। इन बेस्ट माइलेज कारों की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं उस कार के बारे में जो पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी पर भी लंबी माइलेज का दावा करती है जो कम बजट में माइलेज के साथ फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाने वाली मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) के बारे में जो अपनी माइलेज के अलावा कीमत, फीचर्स और डिजाइन को लेकर भी पसंद की जाती है।
Maruti Celerio Full Details
मारुति सेलेरियो की फुल डिटेल्स में आज आप जानेंगे इस हैचबैक की कीमत, पेट्रोल और सीएनजी पर माइलेज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।
Maruti Celerio Price
मारुति सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल में 7 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Maruti Celerio पर कितना मिल सकता है डिस्काउंट
दिसंबर महीने में मारुति सेलेरियो को खरीदने पर कंपनी मैनुअल वेरिएंट पर 36 हजार रुपये और एएमटी वेरिएंट पर 21 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Celerio Variants
मारुति सुजुकी ने इस हैचबैक के चार ट्रिम्स को मार्केट में उतारा है। जो LXi, VXi, ZXi and ZXi Plus हैं। कंपनी ने बेस मॉडल VXI में सीएनजी किट का विकल्प दिया है।
Maruti Celerio Engine and Transmission
मारुति सेलेरियो में 1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Maruti Celerio Mileage Petrol and CNG
मारुति सुजुकी माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये हैचबैक मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी ट्रांसमिशन पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। सीएनजी किट पर ये माइलेज बढ़कर 35.6 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है।
मारुति सेलेरियो में कंपनी ने 32 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है और कंपनी द्वारा बताई गई माइलेज के मुताबिक, एक बार टैंक फुल करवाने के बाद इस कार के एएमटी ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट से 832 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है।
कंपनी के दावे को ध्यान में रखें तो आप दिल्ली ने माउंट आबू सिर्फ एक बार टैंक फुल करवाने के बाद पहुंच सकते हैं। दिल्ली से माउंट आबू की दूरी 763.7 किलोमीटर है और ये कार एक बार टैंक फुल करवाने पर 832 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।
Maruti Celerio Features
मारुति सुजुकी ने इस हैचबैक में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप बटन, पैसिव कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडीशनर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।