टू व्हीलर सेक्टर का स्कूटर सेगमेंट हो या बाइक सेगमेंट दोनो में सबसे ज्यादा डिमांड कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर और बाइक की होती है। जिसमें आज हम लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों के बारे में बात कर रहे हैं।

लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों में आज हमारे पास है Bajaj CT 110X जो अपनी माइलेज के अलावा अपनी कीमत और डिजाइन के लिए भी पसंद की जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएं के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट किक स्टार्ट और दूसरा वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्टार्ट है।

Bajaj CT 110X Mileage

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस बाइक में 10.5 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये बाइक एक बार टैंक फुल करवाने के बाद 1,092 किलोमीटर तक चलेगी यानी कि आप एक टैंक पेट्रोल में इस बाइक को लेकर दिल्ली से लद्दाख जा सकते हैं।  

बजाज सीटी 110 एक्स की माइलेज को जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।

Bajaj CT 110X Price

बजाज सीटी 110 एक्स के किक स्टार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 59,104 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 71,755 रुपये हो जाती है। इसके सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 66,298 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 80,460 रुपये हो जाती है।

Bajaj CT 110X Engine and Transmission

इस बाइक में 115 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6 पीएस की अधिकतम पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है।

Bajaj CT 110X Braking and suspension System

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम को लगाया है जबकि इसके रियर में कंपनी ने स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम को जोड़ा है।

Bajaj CT 110X Dimensions

बाइक के डायमेंशन की बात करें तो बजाज ऑटो ने इस बाइक को 753 एमएम चौड़ा, 1998 एमएम लंबा, 1098 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इस बाइक का कर्ब वेट 118 किलोग्राम है।