वैसे तो मारुति और टाटा की कई ऐसी कारें हैं जो फैमिली के लिए फिट बैठती हैं। हालांकि, Maruti के Brezza और Tata के Tigor की खास डिमांड है। ये दोनों गाड़ियां 10 लाख से कम रेंज में आ जाती हैं। आइए जानते हैं इन दोनों कारों की डिटेल…
किसकी कितनी कीमत: Maruti Brezza के बेस वेरिएंट एलएक्सआई (पेट्रोल) के लिए 7.39 लाख एक्स शोरूम कीमत है। वहीं, टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 20 हजार रुपये है। Brezza का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 18.76 किमी/लीटर का माइलेज है। इस 5 सीटर एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 48 लीटर की है। Brezza का पेट्रोल इंजन 1462 सीसी का है। Brezza LXI की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, हाइट 1640 mm और व्हील बेस 2500 mm है।
इस कार की टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर है। इस कार का कर्ब वेट 1110-1130 kg और ग्रॉस व्हीकल वेट 1600 किलोग्राम है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। आपको यहां बता दें कि मारुति ने अप्रैल में कार की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था, हालांकि कंपनी ने कितनी कीमतें बढ़ाई है, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
Tata Tigor: टाटा की ये कार बेस वेरिएंट में 5.49 लाख रुपये में मिल रही है तो वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.63 लाख रुपये है। Tata Tigor का पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है। यह मैनुअल और स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Tigor का माइलेज 20.3 kmpl है। Tigor एक 5 सीटर है और इसकी लंबाई 3993 mm, चौड़ाई 1677 mm और 2450 mm का व्हीलबेस है। बूट स्पेस 419 लीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, व्हील बेस 2450 mm है।
मार्च में टाटा-मारुति की बिक्री का हाल : टाटा मोटर्स ने इस साल मार्च में कुल 66,609 वाहन बेचे। कंपनी ने पिछले साल इसी माह में केवल 11,012 वाहन बेचे थे। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल बिक्री 4,64,515 वाहनों की रही जो 2019-20 के 4,42,051 वाहनों के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक है। इसमें कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 2,62,773 इकाई रही जो 2019-20 के 3,40,700 वाहनों के मुकाबले 23 प्रतिशत कम है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बात करें तो मार्च 2021 में उसकी बिक्री 1,49,518 कारों की हुई। एक साल पहले मार्च में कंपनी ने केवल 76,976 इकाइयों की ही बिक्री की थी। मारुति ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 13,23,396 कारों की बिक्री हुई जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में हुई कुल 14,36,124 वाहनों की बिक्री से कम रही है।