इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अपने देश में काफी क्रेज है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण अब बाइक और स्कूटर रखने का खर्च बहुत बढ़ गया है। इसीलिये लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में आम आदमी के आड़े इनकी कीमत आ रही है। अभी ये मार्केट में नये आये हैं। इनकी लाइफ को लेकर लोगों में काफी शंकायें हैं। होंडा, चेतक और ओला के स्कूटर काफी महंगे हैं। इसलिये लोग इन्हें लेने में थोड़ी आनाकानी कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि बाजार में अच्छे और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं हैं। आइये हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही शानदार फीचर्स वाले स्कूटर जो 40,000 रुपये तक में आ जाते हैं।
इवोलेट पॉनी ईजेड – इवोलेट पॉनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर EZ की कीमत 39,541 रुपये है। यह स्कूटर एक बार में फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें 250 वॉट की मोटर लगी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इवोलेट पॉनी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं।
एम्पेयर V 48 – एम्पेयर वी 48 भी एक सस्ता ई-स्कूटर है। सिर्फ 37790 रुपये की कीमत वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये स्कूटर केवल एक वेरिएंट में ही मार्केट में पेश किया गया है। यह 250 वॉट की मोटर (बीएलडीसी मोटर) के साथ आता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है।
उजास ईजेडवाई – उजास ईजेडवाई एक बहुत सस्ता स्कूटर है। इसकी कीमत 31880 रुपये से शुरू हो जाती है। इसमें स्कूटर 48V और 26 Ah की बैटरी लगी है और इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है। बैटरी की चार्जिंग की बात करें तो नॉर्मल चार्जर से इसे 6 से 7 घंटे का समय लगता है। वहीं एक बार फुल चार्ज हो जाए तो ये 60 किलोमीटर तक चल सकता है।