Bentley Bentayga Speed: प्रमुख ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी Bentley Motors ने बाजार में अपनी नई एसयूवी Bentayga Speed को नए अवतार में पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी यह दुनिया की सबसे फास्ट SUV है। हालांकि इस एसयूवी के स्पीड में कोई अंतर नहीं आया है लेकिन कंपनी ने इस एसयूवी में कई बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं।
इस एसयूवी में कंपनी ने कई लग्जरी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। नई Bentayga Speed को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह दुनिया की सबसे फास्ट SUV है। साल 2019 में ही इस एसयूवी ने इस नए रिकॉर्ड को बनाया था, इस एसयूवी ने 190 मील प्रतिघंटा यानी की तकरीबन 306 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ लगाई थी। इसने रफ्तार के मामले में लैम्बोर्गिनी की यूरस को भी पीछे छोड़ दिया था।
Bentley के चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव एड्रियन हालमार्क ने अपनी इस नई एसयूवी के बारे में मीडिया को बताया कि, नई Bentayga Speed पहले से ही लग्जरी और स्पीड के मामले में मशहूर है और इसमें और भी बेहतरीन फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है। अब यह एसयूवी पहले से और भी ज्यादा लग्जरी हो चुकी है। इसमें कंपनी ने नए डार्क टिंट हेडलाइट के साथ बॉडी कलर्ड साइड स्कर्ट, नए डिजाइन का फ्रंट और रियर बंपर, टेल गेट स्पॉयलर को शामिल किया गया है।
कंपनी ने नई Bentayga Speed के इंटीरियर में भी बदलाव किया है, इसके इंटीरियर को डार्क कलर से सजाया गया है। कार के केबिन से लेकर सीट्स, स्टीयरिंग व्हील और नीचे के हिस्से में भी स्पीड कलर स्पलिट का प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी को कंपनी ने बीते फरवरी महीने में पहली बार पेश किया था, उसी वक्त इसके इंजन इत्यादि के बारे में ज्यादातर जानकारियों को साझा कर दिया गया था।
इस एसयूवी में कंपनी ने 6.0-लीटर की क्षमता का W12 इंजन का प्रयोग किया है जो कि 626Hp की दमदार पावर और 664Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रफ्तार के मामले में यह एसयूवी बेहद ही खास है, यह महज 3.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावां इसकी टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस एसयूवी में किए गए तमाम बदलावों के बावजूद इसके स्पीड में कोई भी अंतर नहीं आया है।