देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और कम खर्च में लंबी रेंज का मिलना। बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में एक और नए स्कूटर ने एंट्री ली है जिसे लॉन्च किया है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Benling India ने लॉन्च किया है।

Benling India ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Benling Believe नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बैटरी डिजाइन, सेफ्टी, कलर स्कीम और फीचर्स के मामले में लेटेस्ट अपडेट रखते हुए तैयार किया है। कंपनी ने पहले चरण में इस स्कूटर की 3 हजार यूनिट को तैयार किया है जिसके बाद दूसरे चरण के तहत कंपनी नवंबर 2022 तक इस स्कूटर की 9 हजार यूनिट को तैयार करेगी।

अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस Benling Believe की कीमत, फीचर्स, रेंज, बैटरी पावर और कलर ऑप्शन की कंप्लीट डिटेल।

Benling Believe Price

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 97,520 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।

Benling Believe Colors

युवा ग्राहकों को टारगेट करने के लक्ष्य से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को छह कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है जिसमें पहला कलर मैजिक ग्रे, दूसरा पर्पल, तीसरा ब्लू, चौथा येलो, पांचवा व्हाइट और पांचवा ब्लैक कलर है।

Benling Believe Battery and Power

बेनलिंग बिलीव स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी पैक को दिया है जिसके साथ 3.2 kW क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है कि बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।

इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। ये एक स्वाइपेबल बैटरी पैक है जिसके साथ कंपनी ने माइक्रो चार्जर का विकल्प भी दिया है साथ ही इसके साथ ऑटो कट ऑफ का फीचर भी जोड़ा गया है।

Benling Believe Range and Speed

बेनलिंग बिलीव स्कूटर की  रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज देता है। इस  रेंज के साथ 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी एक और दावा करती है कि ये बेनलिंग बिलीव स्कूटर 5.5 सेकेंड मे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

Benling Believe Features

बेनलिंग बिलीव के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्पटीपल राइडिंग मोड, पार्क असिस्टेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी, रियल टाइम ट्रैकिंग, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।