इटली की प्रमुख वाहन निर्माता Benelli अपनी नई बाइक Imperiale 400 को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को 25 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। लांच होने के बाद ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देगी। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दिया है, इसके लिए आपको महज 4,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट देने होंगे।

Imperiale 400 को आप अपने नजदीकी डीलरशि के अलावा ऑनलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं। कंपनी इस बाइक को कम्पलीट नॉक डाउन रूट से भारतीय बाजार में ला रही है। यहां पर कंपनी इसे अपने प्लांट में असेंबल करेगी। इसके अलावा इस बाइक में कुछ लोकल पार्ट्स का भी प्रयोग करेगी ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके।

Benelli 400 में कंपनी ने 373.5cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें डबल क्रैडल स्टील ट्यूब फ्रेम का प्रयोग किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में कंपनी ने शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।

इसके दोनों पहियों में कंपनी ने डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को खास रेट्रो लुक दिया है इसके फ्रंट में आपको राउंड शेप हेडलाइट दिया गया है। पावर के मामले में ये बाइक Royal Enfield के 350 सीरीज जैसी ही है। रॉयल एनफील्ड के सीरीज में कंपनी ने 346 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 19 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।

लांच से पहले Benelli Imperiale की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक को 1.80 लाख रुपये में लांच किया जा सकता है। जावा के बाद पहली बार रॉयल एनफील्ड को कोई कड़ा प्रतिद्वंदी मिलेगा। कंपनी इसकी बुकिंग के बाद दिवाली में ही इसकी डिलीवरी भी शुरु कर देगी। यानी कि इस त्योहारी मौके पर आप अपने घर बेनेली की ये दमदार बाइक ला सकते हैं।