देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BattRE इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने घरेलु बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE LoEV को लांच किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये तय की है। कंपनी ने इस स्कूटर में कंपनी ने कई नए और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

नई BattRE LoEV बाजार में कुल 6 रंगों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 90 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में इमोबिलाइजर, Lithium फेरो फॉस्फेट बैटरी का प्रयोग किया है। इस बैटरी के साथ कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा इस स्कूटर में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, रिमोट की, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

यदि आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon और कंपनी के आधिाकरिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। फिलहाल ये स्कूटर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसे देश के अन्य हिस्सों में भी बिक्री के लिए पेश करेगी।

BattRE LoEV इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक के चलते ये स्कूटर महज 2 घंट में ही फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें 10 AMP का फास्ट चार्जर लगाया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में फुल LED डिस्प्ले, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) जैसे फीचर्स को भी दिया गया है।

बता दें कि, BattRE इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना साल 2017 में हुई थी और इसका मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में है। कंपनी ने पिछले साल जून महीने में अपने पहले प्रोडक्ट को पेश किया था, जो कि प्रीमियम मिड सेग्मेंट का स्कूटर है। वहीं पिछले 7 महीनों में कंपनी दक्षिण भारत के 6 राज्यों में अपनी पहुंच बना चुका है। कंपनी लगातार अपने नेटवर्क विस्तार में लगी हुई है।