देश के टू-व्हीलर सेक्टर में आज स्पोर्ट्स बाइक की एक बड़ी रेंज मौजूद है जिसमें आपको एंट्री लेवल बाइक से लेकर 650 सीसी तक की रेसिंग बाइक आसानी से मिल जाती हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कम बजट में आने वाली तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक बजाज पल्सर एनएस 160 के बारे में जो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर बाइक है।

बजाज पल्सर एनएस 160 को इसकी स्पीड और एग्रेसिव डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.16 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।

आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां हम बताएंगे इस बाइक को आसान डाउन पेमेंट प्लान पर घर ले जाने का पूरा प्लान। लेकिन उस प्लान को जानने से पहले आप इस बाइक के फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल जान लीजिए।

बजाज पल्सर एनएस 160 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 160.3 सीसी का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित एयर कूल्ड इंजन है।

यह इंजन 17.2 पीएस की अधिकतम पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ दिया गया है 5 स्पीड गियरबॉक्स।

इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि ये स्पोर्ट्स बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

बजाज पल्सर एनएस 160 की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप इस बाइक को आसान डाउन पेमेंट पर खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल जान लीजिए।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

टू-व्हीलर सेगमेंट की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, कंपनी से जुड़ा बैंक इस बाइक पर 1,18,959 रुपये का लोन देगा।

इस लोन पर आपको 13,218 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद हर महीने 4,274 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इस बाइक पर मिलने वाले लोन की अवधि 36 महीने रखी गई है और लोन की राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

आवश्यक सूचना: इस बाइक पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट, और ब्याज की दरें आपकी बैंकिंग पर निर्भर करती हैं जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक इन तीनों में अपने हिसाब से बदलाव कर सकता है।