Anti Lock Braking System यानी ABS वो ब्रेकिंग सिस्टम का वो सेफ्टी फीचर है जिसकी बढ़ती मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों के अलावा अब बाइक निर्माता कंपनियों ने भी ध्यान देना शुरू कर दिया है और अब लगभग हर नई लॉन्च होने वाली बाइक में ये सेफ्टी फीचर दिया जा रहा है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मोटरसाइकिल सेक्टर में 160CC सेगमेंट की बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) के बारे में जो इस सेगमेंट की इकलौती बाइक है जिसमें कंपनी ने Dual Channel ABS दिया गया है।
यहां जानेंगे आप इस Bajaj Pulsar N160 बाइक की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, फीचर्स, माइलेज, इंजन और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी जानकारी।
Bajaj Pulsar N160 Price
बजाज ऑटो ने इस बजाज पल्सर एन160 को 1.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और यह कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.28 लाख रुपये हो जाती है। (यहां बताई गई कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली है)
Bajaj Pulsar N160 Engine
कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में 164.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar N160 Mileage
बजाज पल्सर एन 160 स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar N160 Braking and Suspension
बजाज पल्सर एन160 में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम को दिया गया है।
Bajaj Pulsar N160 Features
इस बाइक में पल्सर एन 250 की तरह की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसके साथ एलसीडी स्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल लेवल रीडआउट, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।