Entry Level Sports Bike स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में काफी पॉपुलर है और इन बाइकों की बड़ी संख्या मार्केट में मौजूद है। जिसमें बजाज, टीवीएस, हीरो, होंडा, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक प्रमुख रूप से मिलती हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की Bajaj Pulsar N 160 और TVS Apache RTR 160 के बारे में जिन्हें एग्रेसिव डिजाइन और स्पीड के चलते पसंद किया जाता है।
यहां इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक कंपेयर में हम आपको बताएंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स, इंजन, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल ताकि आप अपने लिए बेहतर विकल्प को चुन सकें।
Bajaj Pulsar N160 Engine vs TVS Apache RTR 160 Engine
इस बाइक में 164.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में कंपनी ने 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 16.04 पीएस की पावर और 13.85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
Bajaj Pulsar N160 Braking and Suspension vs TVS Apache RTR 160 Braking and Suspension
बजाज पल्सर एन160 के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है। बात करें सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया गया है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सिस्टम लगाया है तो रियर में 5 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल रियर गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया है।
Bajaj Pulsar N160 Mileage vs TVS Apache RTR 160 Mileage
बजाज पल्सर एन 160 की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर की ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Bajaj Pulsar N160 Price vs TVS Apache RTR 160 Price
बात कीमत की करें तो बजाज पल्सर एन 160 की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 1.28 लाख रुपये हो जाती है वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है।