Bajaj Pulsar 180: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar 180 के प्रोडक्शन को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है। इस बाइक को Pulsar 180F ने रिप्लेस किया है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से घोषणा किया जाना बाकी है लेकिन मुंबई, दिल्ली और पुणे के डीलरशिप ने इस बात की तस्दीक की है कि Bajaj Pulsar 180 के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया है। इसकी बिक्री तब तक होगी जब तक स्टॉक मौजूद है।

आपको बता दें कि, रिप्लेस करने वाले मॉडल Pulsar 180F को कंपनी ने हाल ही में लांच किया था और इसकी कीमत भारतीय बाजार में
86,490 रुपये (एक्स-शोरुम, मुंबई) है। बजाज पल्सर 150 और 180 दोनों ही कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली सबसे बेहतर बाइक्स में से एक रही हैं। लेकिन नए Pulsar 180F के बाजार में आ जाने के बाद इसकी बिक्री कम हो गई थी।

कंपनी ने Pulsar 180F में 178 सीसी की क्षमता का एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 17 bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में नाइट्रोक्स सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।

बाइक के अगले पहिए में 260 mm का डिस्क और पिछले पहिए में 230 mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। हालांकि अभी तक इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को शामिल नहीं किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसके अपडेटेड वर्जन को बाजार में उतारेगी। नए (ABS) सिस्टम से लैस पल्सर की कीमत में तकरीबन 6,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये का इजाफा हो सकता है।