Bajaj Pulsar 150 BS6 Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में अपने वाहनों के रेंज को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने नए Bajaj Pulsar 150 को भी BS6 इंजन के साथ अपडेट किया है। लांच से पहले ही ये बाइक डिलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इस बाइक में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे बेहतर बनाते हैं।

हाल ही में Dino’s Vault नाम के युट्यूबर ने इस बाइक का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें इस बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आई हैं। नई Pulsar 150 BS6 को कंपनी सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क दोनों विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी। सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया है, जो कि इस बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस अपडेट का इसके माइलेज पर कितना असर पड़ेगा।

मौजूदा Pulsar 150 में कंपनी ने 149cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया है जो कि, 13.8bhp की पावर और 13.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि, इसके BS6 मॉडल का इंजन आउटपुट कुछ कम हो सकता है। हालांकि ये लांच के समय ही पता चलेगा कि, ये बाइक आधिकारिक तौर पर कितना पावर आउटपुट देती है।

सिंगल और डुअल डिस्क में अंतर: जैसा कि हमने पूर्व में बताया कि, कंपनी Pulsar 150 BS6 को सिंगल और डुअल डिस्क दोनों वैरिएंट में पेश करेगी। इन बाइक्स में न केवल ब्रेकिंग में अंतर देखने को मिलेगा बल्कि इसकी ड्राइविंग भी बिल्कुल अलग होगी। इसके सिंगल डिस्क वैरिएंट में कंपनी ने अगले पहिए में डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया है, इसके अलावा इसमें स्पीड सेंसर और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है।

वहीं इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने 100/80 साइज के टायर का प्रयोग किया है। जबकि डुअल डिस्क वैरिएंट में कंपनी ने 120/80 की साइज का टायर इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के ग्रॉफिक्स में भी बदलाव किया है। ट्वीन डिस्क वैरिएंट में कंपनी ने ट्वीन सीट ले आउट और स्पलिट ग्रैब हैंडल का प्रयोग किया है। इसके अलावा एग्जॉस्ट हीट शिल्ड पर शैटिन फीनिश दिया गया है। वहीं सिंगल डिस्क वैरिएंट में कंपनी ने क्रोम फीनिश दिया है।

क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले नई Bajaj Pulsar 150 BS6 की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। मौजूदा मॉडल की कीमत 86,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक है। ऐसे में जब इस बाइक में इंजन से लेकर ग्रॉफिक्स इत्यादि में बदलाव किया जा रहा है तो इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी होना लाजमी है। कंपनी इस बाइक को जल्द ही बाजार में लांच करेगी।