देश के टू-व्हीलर सेक्टर में जब कम कीमत वाली माइलेज बाइकों की बात होती है तो उसमें एक प्रमुख नाम बजाज प्लेटिना का आता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है जो टॉप मॉडल में 63,578 रुपये हो जाती है।
अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं बन पा रहा है। तो हम आपको वो डाउन पेमेंट और फाइनेंस ऑफर बताने जा रहे हैं जिसमें आप बहुत आसान तरीके से ये बाइक खरीद सकेंगे।
लेकिन उस ऑफर को जानने से पहले आप यहां जान लीजिए बजाज प्लेटिना की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। बजाज प्लेटिना अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है इसे दमदार माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।
बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 8.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ चार स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 96 से 100 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक में कंपनी ने 11.0 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो एक लंबी यात्रा के लिए बेहतर फीचर साबित होता है। (ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
इस बजाज प्लेटिना की डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए डाउन पेमेंट और फाइनेंस ऑफर की डिटेल। दरअसल, टू-व्हीलर से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए लोन एंड ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक।
अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 62,245 रुपये का लोन देगी। जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज लिया जाएगा। जिसके साथ आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट 6,916 रुपये देने होंगे। फिर आपको हर महीने 2,229 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन की अवधि 36 महीने की होगी।
लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी जेब के हिसाब से इस बाइक को कम या ज्यादा डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप इस बाइक के लिए 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो कंपनी 8 प्रतिशत की दर से लोन देगी। जिसमें आपको महज 1,260 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी। इस लोन की अवधि 60 महीने की होगी।