बजाज ऑटो ने भारत में अपनी कम्यूटर सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक प्लेटिना 100 की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक अब 1,203 से लेकर 2,432 तक महंगी हो गई है। बता दें, बजाज प्लेटिना 100 रेंज में तीन वेरिएंट KS Alloy, ES Alloy और ES Alloy डिस्क शामिल है। जिसमें केएस अलॉय की कीमत 1,203 रुपये, मिड-स्पेक ES अलॉय की कीमत 2,432 और टॉप-स्पेक ES अलॉय डिस्क वेरिएंट क कीमत 1,325 रुपये बढ़ा दी गई हैं। जिसके अनुसार अब Bajaj Platina 100 रेंज के बेस वैरिएंट की कीमत 50,848 हजार रुपये हो गई है।
कीमत के अलावा बाइक में अन्य कोई बदलव नहीं किया गया है, इसमें पहले के समान ही एलईडी डीआरएल, सिंगल-पीस सीट, एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। वहीं बतौर इंजन इस बाइक में 102cc का इंजन मिलता है, जो कि अधिकतम 7.8 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाता है।
माइलेज की बात करें तो यह बाइक माइलेज के मामले में अन्य बाइक से कहीं बेहतर है, कंपनी का दावा है कि यह 96.9 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं प्लेटिना 100 बीएस6 की टॉप स्पीड 90किमीप्रति घंटे की है। बता दें, प्लेटिना 100 फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली एकमात्र 100सीसी की कम्यूटर बाइक है। प्लेटिना 100 रेंज के अलावा, बजाज ऑटो ने पल्सर NS200, CT 100, और CT 110 बाइक की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी कर दी है।
हाल ही में कंपनी ने नई बजाज प्लेटिना 100 ES डिस्क ब्रेक मॉडल को 59,373 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुणे स्थित दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ट्रायम्फ मोटरसाइकल के साथ साझेदारी में माध्यम से जल्द मोटरसाइकिलों की एक नई श्रृंखला पेश कर सकती है। जिसमें इस साझेदारी का पहला मॉडल 200cc की बाइक होने की संभावना है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से कम होगी। जानकारी के लिए बताते चलें प्लेटिना की लंबाई 2003 चौड़ाई 713 mm और उंचाई 1100 mm है।