Bajaj Dominar Vs Royal Enfield 350: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Bajaj Dominar 250 को लांच कर दिया है। डोमिनर 250 भारत में सीधे तौर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती है। आइए आपको बताते हैं कि Dominar 250 और Classic 350 में से कौन-सी मोटरसाइकिल फीचर्स, पावर और स्टाइलिंग के मामले में बेहतर है।
स्टाइलिंग: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपने नाम की ही तरह एक क्लासिक बाइक है। इसमें राउंड हेडलैम्प, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और राउंडेड फेंडर रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिलों की याद दिलाता है। दूसरी ओर Dominar 250 का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है। इसकी बॉडी पर शार्प लाइन के साथ फुल-एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। स्टाइल में क्लासिक 350 अपने सेगमेंट की हमेशा से बेहतर बाइक रही है, उम्मीद है डोमिनार भी क्लासिक से स्टाइल में कुछ पीछे ही रहेगी।
फीचर्स: Bajaj ने Dominar 250 में LED लाइटिंग के अलावा LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ फ्यूल टैंक पर भी डिस्प्ले यूनिट का इस्तेमाल किया है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड रखा है, इसके अलावा इस बाइक में आपको स्लीपर क्लच जैसा आधुनिक फीचर भी मिलता है। वहीं यूटिलिटी फीचर्स में पिलियन सीट के नीचे लग्गेज स्ट्रिप भी दी गई हैं। वहीं क्लासिक 350 में एलॉय व्हील के साथ सिंगल या डुअल-चैनल ABS का विकल्प दिया गया है।
इंजन विकल्प: डोमिनार 250 में केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया 248cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन 26.6bhp की पावर और 23.5Nm का टार्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। क्लासिक 350 में 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 19.1bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क प्रदान करता है। क्लासिक 350 के फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
कीमत: बजाज ने Dominar 250 को 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॅान्च किया है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 5 वेरिएंट में पेश कर रही है। जिसमें सिंगल चैनल एबीएस वर्जन की कीमत 1.57 लाख रुपये रखी गई है।