देश के मध्यवर्ग और ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों के बीच जिन बाइक की सबसे ज्यादा डिमाड है उसमें कम कीमत वाली माइलेज बाइक सबसे उपर आती हैं।

बड़ी संख्या में लोगों की इस पसंद को देखते हुए लगभग हर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी माइलेज वाली सस्ती बाइक लॉन्च कर दी है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 100 बाइक के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसको खरीदने के लिए आपको 51,802 रुपये से लेकर 52,832 रुपये तक खर्च करने होंगे।

अगर आपके पास एक साथ देने के लिए 50 हजार रुपये नहीं हैं। तो यहां हम बताने जा रहे हैं इस बाइक को महज 6 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर घर लाने का प्लान। लेकिन उससे पहले आपके लिए इस बाइक की माइलेज से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लेना जरूरी है।

Bajaj CT100: बजाज सीटी 100 बाइक अपनी कीमत और फीचर्स के चलते खासी पसंद की जाती है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट बाजार में लॉन्च किए हैं।

इस बाइक में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन जो एयरकूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंज के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

बजाज सीटी 100 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI प्रमाणित है।

इस बाइक की पूरी डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इसे आसान डाउन पेमेंट पर घर ले जाने का पूरा प्लान। टू-व्हीलर सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

अगर आप इस बाइक का ईएस अलॉय वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से संबंधित बैंक इस बाइक पर 54,405 रुपये का लोन देगा। जिसपर आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट चुकानी होगी जो 6,045 रुपये बनेगी।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

इस डाउने पेमेंट के बाद आपको हर महीने 1,953 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस बाइक पर दिए जा रहे लोन की अवधि 36 महीने होगी और लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

आवश्यक सूचना: इस बाइक पर मिलने वाले लोन की राशि, डाउन पेमेंट, ईएमआई और ब्याज की दरें आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करते हैं।

जिसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक, लोन की राशि सहित, डाउन पेमेंट ईएमआई और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।