टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते तमाम कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने स्कूटर और बाइक उतारने शुरू कर दिए हैं।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कम बजट की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो यहां जान सकते हैं बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ घर ले जाने की पूरी डिटेल।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,15,000 रुपये है लेकिन आप इसे महज 12 हजार रुपये खर्च करके खरीद सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप बजाज चेतक के प्रीमियम वेरिएंट को खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसके लिए 1,03,000 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 12,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी और उसके बाद हर महीने 3,694 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
बजाज चेतक पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष की अवधि तय की है जिसके साथ दी जा रही लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
बजाज चेतक के इस डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो अब जान लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ रेंज की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– TVS iQube Electric Scooter घर ले जाएं मात्र 10 हजार की डाउन पेमेंट पर, पढ़ें रेंज के साथ फीचर्स और EMI प्लान की पूरी डिटेल)
सबसे पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 V, 60.3 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 4080 वाट पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है।
(ये भी पढ़ें– TVS XL 100 Heavy Duty को टक्कर देता है Gravton Quanta इलेक्ट्रिक मोपेड, पढ़ें रेंज और कीमत की पूरी डिटेल)
बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और कंपनी की तरफ से इस बैटरी पर तीन साल या 50,0000 किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है।
रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 95 किलोमीटर चलता है और इसके साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जो कि कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है।