Bajaj Chetak Electric Scooter Bookings: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने बीते 15 जनवरी को घरेलु बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को लांच किया था। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट में लांच किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने महज 15 दिनों के अंदर इस स्कूटर की 2,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये तय की है।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक के बुकिंग के ये आंकड़े 30 जनवरी 2020 तक के हैं। फिलहाल, कंपनी ने इस स्कूटर को केवल पुणे और बैंग्लुरू में बिक्री के लिए लांच किया है। इसे अलग अलग चरणों में देश के अन्य शहरों में भी जल्द ही लांच किया जाएगा। ये स्कूटर इन दोनों शहरों के 17 डिलरिशप पर टेस्ट ड्राइव के लिए मौजूद है। कंपनी ने तकरीबन 14 सालों के बाद एक बार फिर से Chetak को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है।
बैटरी और ड्राइविंग रेंज: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने IP67 रेटेड lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें स्विंगआर्म माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने दो अलग अलग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sport मोड शामिल हैं। ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा, जबकि Sport मोड में ड्राइव करने पर ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकेगा। ये स्कूटर कुल 6 रंगों में उपलब्ध है।
सर्विसिंग और वारंटी: कंपनी इस स्कूटर के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इसके अलावा इसे साल में महज 1 बार सर्विसिंग करानी होगी, या फिर 12,000 किलोमीटर पर पहली सर्विसिंग करवाई जा सकती है। कंपनी पहली 3 सर्विसिंग मुफ्त दे रही है। मेटेंनेंस और खर्च के मामले में ये स्कूटर काफी किफायती है, सामान्य तौर पर पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों के मुकाबले इस पर काफी कम खर्च आता है।
बुकिंग: यदि आप भी नई Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महज 2,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी। इसके आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिलरशिप के माध्मय से बुक करवा सकते हैं। भारतीय बाजार में ये स्कूटर सीधे तौर पर TVS iQube इलेक्ट्रिक और Ather 450 को टक्कर देती है।