Baja Chetak Electric Scooter Launch Price in India, Specifications HIGHLIGHTS: देश की प्रमुख दोपिहया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak Electric को आज लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर दो अलग अलग वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है।
तकरीबन चौदह वर्षों के बाद एक बार फिर से चेतक भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस स्कूटर को बीते साल नवंबर महीने में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने बीते दिनों कहा था कि, नई Bajaj Chetak स्कूटर सेग्मेंट की टेस्ला होगी। बता दें कि, Tesla लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है, और दुनिया भर में खासी मशहूर है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक में मिलेगा LIVE ट्रैकिंग फीचर! मोबाइल बताएगा आपके स्कूटर का पता
