Bajaj Chetak Scooter: अस्सी से नब्बे के दशक में स्कूटर का पर्याय रहे Bajaj Chetak एक बार फिर से देश की सड़क पर फर्राटा भरने को तैयार है। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो घरेलु बाजार में एक बार फिर से अपनी लोकप्रिय स्कूटर बजाज चेतक को बिलकुल नए अंदाज में लांच करने जा रही है।

Bajaj की ये नई स्कूटर मैनुलअ गियर के साथ नहीं बल्कि नए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। हाल ही में इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट भी किया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हाल ही में कंपनी ने अपने ब्रांड ‘Chetak’ को दुबारा रजिस्टर्ड करवाया है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इस नाम का प्रयोग एक बार फिर से कर सकती है।

मिलेगा इलेक्ट्रिक अवतार: Bajaj Auto के इलेक्ट्रिक डिवीजन Urbanite द्वारा इस स्कूटर को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। कुछ महीने पहले कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वो जल्द ही स्कूटर सेग्मेंट में एक बार फिर से उतरेंगे और इस बार जो स्कूटर पेश किया जाएगा वो प्रीमियम होगा। इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने भी संकेत दिए थें।

ऐसी खबर आ रही है कि कंपनी अपने इस स्कूटर को आगामी सितंबर महीने में लांच कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है। इस नए स्कूटर के टेस्टिंग मॉडल को देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसमें चौड़े एप्रॉन और कर्वी साइड पैनल का प्रयोग किया है।

इसके अलावा इसका डिजाइन काफी हद तक रेट्रो और मॉर्डन के बीच के गैप को भरता है। इस स्कूटर में कंपनी एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED हेडलैंप, टेल लाइट्स और अन्य आधुनिक फीचर्स का प्रयोग कर सकती है। बता दें कि, सन 2006 में कंपनी ने स्कूटरों के निर्माण को बंद कर दिया था। जिसके बाद कंपनी ने मोटरसाइकिलों के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया था।