Bajaj Chetak Chic Electric Scooter: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में दशकों बाद एक बार फिर से स्कूटर सेग्मेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी इस बार अपने मशहूर स्कूटर Bajaj चेतक के नाम को भुनाने का प्रयास कर रही है। बजाज ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘Chetak Chic’ का नाम दिया है। कंपनी आगामी 16 अक्टूबर को Urbanite ब्रांड के अन्तर्गत इस स्कूटर को दुनिया के सामने पेश करेगी।
Bajaj Chetak के नाम को लेकर चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन पहली बार इसके नाम पर मुहर लग सकी है। दरअसल, कंपनी ने इस स्कूटर नाम ‘Chetak Chic’ के नाम से रजिस्टर्ड करवाया है और इसके डॉक्यूमेंट की एक कॉपी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। रशलेन में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपनी नई स्कूटर को इसी नाम से लांच करेगी।
हाल के दिनों में इस स्कूटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। हालांकि स्कूटर को पूरी तरह से कवर किया गया था, लेकिन इसके आउट लाइन का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है। जानकारों का मानना है कि इसका डिजाइन काफी हद तक वेस्पा से प्रेरित हो सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी LED हेड लाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट का प्रयोग कर सकती है।
फिलहाल इस स्कूटर के तकनीक और फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल बजाज ने अपने एक बयान में कहा था कि, Urbanite ब्रांड भारत के स्कूटर सेग्मेंट का टेस्ला मॉडल होगा। इससे ये साफ होगा कि कंपनी का ये नया स्कूटर प्रीमियम होगा। इस स्कूटर में कंपनी सभी अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी। जानकारों का मानना है कि इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।