देश में क्रूजर बाइक की डिमांड काफी है लेकिन इस सेगमेंट की रेंज चुनिंदा है। जिसमें रॉयल एनफील्ड, बजाज जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा बिकती हैं।
अगर आप भी एक हल्के वजन वाली क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं बजाज की उस क्रूजर बाइक के बारे में जो अपने डिजाइन के लिए खास पसंद की जाती है।
यहां हम बात कर रहे हैं बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 के बारे में जो अपनी कंपनी के क्रूजर सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसकी शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये है।
अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट नहीं है तो भी चिंता न करें। क्योंकि यहां मिलेगा आपको इस बाइक को बहुत कम डाउन पेमेंट पर खरीदने का पूरा प्लान।
लेकिन उससे पहले आप जान लीजिए इस बाइक के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल। ताकि इसके लिए आपको परेशान न होना पड़े।
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक एक लाइटवेट क्रजर है और इसकी सीट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कम हाईट वाले लोग भी इस बाइक को बहुत आराम से चला सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस अवेंजर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 15 पीएस की पावर और 13.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। अवेंजर स्ट्रीट की माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि ये बाइक 47.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
(ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
इस बाइक की डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए कि किस तरह आप इसको बहुत आसान तरीके से घर ले जा सकते हैं। बाइक की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो कंपनी से संबंधित बैंक इसपर 1,13,147 रुपये का लोन देगा। जिस पर आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी। ये न्यूनतम डाउन पेमेंट 12,572 रुपये है।
इसके बाद आपको हर महीने 4,042 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन की अवधि 36 महीने होगी। इस राशि पर बैंक आपके 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
आवश्यक सूचना: बैंक द्वारा दिए जा रहे लोन और डाउन पेमेंट की रकम आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक लोन और डाउन पेमेंट की राशि और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।