Bajaj Auto Sales in January 2020: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक Pulsar का नया सस्ता वर्जन लांच किया था। मंदी के इस दौर में ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी द्वारा की गई ये कोशिश भी फेल होती नजर आ रही है। Bajaj Auto ने अपने वाहनों की बिक्री कर रिपोर्ट पेश किया है, जिसके अनुसार बीते जनवरी महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री में कुल 22 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते जनवरी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 157,796 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। जो कि पिछले साल के इसी महीने में 203,358 यूनिट्स थी। बीते जनवरी महीने में कंपनी की न केवल घरेलू बिक्री पर असर पड़ा है कुल बिक्री (निर्याता बाजार को मिलाकर) में भी 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन यदि केवल एक्सपोर्ट मार्केट की बात करें तो कंपनी ने 19% ज्यादा वाहनों का निर्यात किया है।
बढ़ा निर्यात बाजार: घरेलू बाजार में भले ही Bajaj Auto का प्रदर्शन बहुत शानदार न रहा हो, लेकिन निर्यात बाजार में कंपनी की बिक्री ने शानदार उछाल दिखाया है। बीते जनवरी महीने में कंपनी के दोपहिया और तिपहिया वाहनों के एक्सपोर्ट सेल्स में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने कुल 201,601 वाहनों का निर्यात किया है। बिक्री के इस आंकड़े में दोपहिया और तिपहिया दोनों वाहनों का निर्यात शामिल है।
इसके अलावा घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी 25 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 35,076 वाहनों की बिक्री की है। हालांकि एक्सपोर्ट मार्केट में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस दौरान कंपनी ने केवल 27,055 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों का एक्सपोर्ट किया है।
हाल ही में Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक को लांच किया है। फिलहाल इस स्कूटर को कंपनी ने बैंग्लुरू और पुणे में लांच किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये तय की गई है। इस स्कूटर की बुकिंग आप कंपनी की आधिकारिका वेबसाइट और डिलरशिप के माध्यम से करवा सकते हैं।