दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने कहा है कि वह जनवरी से अपनी बाइक की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि मैन्यूफैक्चरिंग का खर्च बढ़ने और बाइकों के इंजन का मानक स्तर बीएस-4 करने की वजह से मोटरसाइकिल की कीमत में 1500 रुपए की बढ़ोतरी करेगी। बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट ( मोटरसाइकिल) Eric Vas ने कहा, “देश की सभी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियों को अगले साल अप्रैल माह तक बीएस-4 एमिशन नार्म्स के इंजन पर अपग्रेड होना है। हम चाहते हैं कि ऐसा करने वाली बजाज पहली कंपनी बने।”

बता दें कि बजाज ने अपने कुछ बाइक मॉडल में पहले ही इस इंजन का अपग्रेड कर दिया है और माना जा रहा है कि अगले महीने बाकी बाइक में भी बीएस-4 इंजन लगा दिया जाएगा। कीमत में इजाफा करने के कारणों को और विस्तार से समझाते हुए Eric Vas ने बताया कि तेल कीमतों और कमोडिटी (raw material) की कीमतों में उछाल की वजह से बाइकों का मैन्यूफैक्चरिंग खर्च बढ़ गया है। उन्होंने कहा, “कीमत में इजाफे की वजह बीएस-4 तकनीक में अपग्रेड होना और रॉ मैटिरियल का खर्च बढ़ना है। कीमत बढ़ाने के फैसले का असर हाल ही में लॉन्च की गई बजाज की नई बाइक Dominar 400 पर नहीं होगा।”

बता दें कि फिलहाल भारत में दुपहिया वाहनों में BS-III एमिशन नार्म्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। अप्रैल 2016 से सभी नए टू-व्हीलकर मॉडल्स में बीएस-4 एमिशन नार्म्स का इस्तेमाल होने लगा था, हालांकि सरकार के नियम के अनुसार अप्रैल 2017 तक वर्तमान मॉडल्स में भी यह तकनीक आ जानी चाहिए।

क्या है बीएस (BS) नार्म्स:

भारत स्टेज (BS) एमिशन स्टैंडर्ड (उत्सर्जन मानकों) को सन 2000 में लागू किया गया था। इन उत्सर्जन मानकों केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल समेत किसी भी इंजन से होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रण के लिए तैयार किया गया था। समय के साथ इसमें बदलाव होता रहता है। इन मानकों का पालन करना सभी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अनिवार्य है।