बजाज ऑटो ने अपनी टू व्हीलर रेंज के कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई ये कीमतें जुलाई से लागू हो चुकी हैं। बजजा ने जिन बाइकों की कीमत में बढ़ोतरी की है उसमें प्लैटिना से लेकर सीटी 110 तक और बजाज पल्सर से लेकर डोमिनार तक शामिल हैं।
बजाज ऑटो द्वारा अपने टू व्हीलर रेंज की कीमतों को बढ़ाने के पीछे महंगाई और बढ़ती उत्पादन लागत को कारण बताया है। जिसके बाद से बजाज की बाइक जुलाई महीने से खरीदना महंगा हो जाएगा।
बजाज ऑटो द्वारा अपनी बाइक्स की कीमतों में की गई बढ़ोतरी 365 रुपये से लेकर 14749 रुपये तक है। अगर आप भी बजाज ऑटो की बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कंपनी ने किस बाइक की कितनी कीमत बढ़ाई है।
Bajaj Chetak Electric: कंपनी ने जिस टू व्हीलर पर सबसे ज्यादा कीमत बढ़ाई है वो है कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक जिसकी कीमत में 12749 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 के सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 1101 रुपये की बढ़ोतरी की है। पल्सर 150 नियोन की कीमत में 717 रुपये का इजाफा किया गया है और बजाज पल्सर 150 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत को 716 रुपये बढ़ाया गया है।
Bajaj Pulsar NS 125: अपने डिजाइन और रफ्तार के लिए पसंद की जाने वाली बजाज पल्सर एनएस 125 की कीमत में कंपनी ने 1165 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Bajaj Pulsar NS 160: बजाज पल्सर एनएस 160 एक तेज रफ्तार और आकर्षक डिजाइन वाली बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने 896 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Bajaj Pulsar NS 200: बजाज पल्सर एनएस 200 एनएस सीरीज की पॉपुलर और हैवी बाइक है जिसकी कीमत 1088 रुपये बढ़ाई गई है।
Bajaj Pulsar N 250: बजाज पल्सर एन 250 को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसके सिंगल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम वेरिएंट की कीमत को 1299 रुपये बढ़ाया गया है।
Bajaj Dominar 250: बजाज डोमिनार 250 कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने 6400 रुपये की बढ़ोतरी की है जबकि बजाज डोमिनार 400 की कीमत को 1152 रुपये बढ़ाया गया है।
Bajaj CT110X: बजाज सीटी 110 एक्स एक पॉपुलर माइलेज बाइक है जिसकी कीमत में कंपनी ने 845 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Bajaj Platina 100: माइलेज सेगमेंट की पॉपुलर बाइक बजाज प्लेटिना 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट ड्रम ब्रेक की कीमत में कंपनी ने 826 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Bajaj Avenger: बजाज एवेंजर 160 की कीमत में कंपनी ने 365 रुपये की बढ़ोतरी की है जबकि इसे हैवी वर्जन एवेंजर क्रूज 220 की कीमत कंपनी ने 563 रुपये बढ़ाई है।