Avan Motors Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां लगातार इस सेग्मेंट में उतर रही हैं। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Avan Motors ने पुणे मोटर शो में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये दोनों स्कूटर 80 से 200 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती हैं।

कंपनी ने मोटर शो में दो स्कूटरों के कॉन्सेप्ट को पेश किया है। जिसमें एक मॉडल में कंपनी ने 72 V और 22Ah के lithium-Ion बैटरी का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर अधिकतम 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस स्कूटर में कंपनी ने 90/90-10 साइज के टायर का इस्तेमाल किया है।

वहीं दूसरे कॉन्सेप्ट में कंपनी ने 60V और 35Ah के बैटरी पैक का प्रयेाग किया गया है। जो कि सिंगल चार्ज में 50 से 80 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। ये स्कूटर अधिकतम 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इन दोनों मॉडल के फ्रंट में कंपनी ने डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया है।

बता दें कि, Avan Motors के पोर्टफोलियो में इस समय तीन मॉडल हैं, जिसमें Xero, Xero+ और TrendE शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने योजनाओं के विस्तार की घोषणा की थी। कंपनी का लक्ष्य है कि जल्द ही 11 अन्य राज्यों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। इस समय कंपनी 10 शहरों में अपने डीलरशिप के साथ मौजूद है, जिसे बढ़ाकर 100 डीलरशिप तक करने की कंपनी की योजना है। फिलहाल कंपनी ने इन स्कूटरों की कीमत इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।