Auto Expo 2023 के दूसरे दिन लोहिया मशीनरी लिमिटेड (एलएमएल) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर ( LML Star Electric Scooter) पेश कर दिया है जिसे कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और फीचर्स से लैस किया है। अपने फीचर्स और डिजाइन के चलते ये स्कूटर ऑटो एक्सपो में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।
LML Star Electric Scooter लॉन्च के साथ ओपन हुई बुकिंग विंडो
कंपनी ने एलएमएल इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस करने के साथ ही इसकी बुकिंग विडों को भी ओपन कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
LML Star Electric Scooter धमाकेदार हैं फीचर
एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सबसे हाइटेक फीचर्स को दिया है जिसमें सबसे प्रमुख 360 डिग्री कैमरा है जो स्कूटर के पीछे चलने वाले वाहनों का स्कूटर में दिए गए डिस्पले में दिखाता है। इसके अलावा स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्क असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स को दिया है। 360 डिग्री व्यू कैमरा लगने के बाद एलएमएल स्टार इस सेगमेंट की इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है जिसमें ये प्रीमियम फीचर मिलता है।
LML Star Electric Scooter का कैसा है डिजाइन
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया है जो देखने में काफी आकर्षक है। इस स्कूटर को कंपनी ने व्हाइट और ब्लैक कलर के डुअल टोन के साथ पेश किया है। स्कूटर में कंपनी ने ऑल एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है जिसके साथ एलईडी डीआरएल को भी जोड़ा गया है। स्कूटर के फ्रंट में राउंड शेप हेड लाइट दी गई है जिसके साथ राउंड शेप एलईडी प्रोजेक्टर लाइट को भी लगाया गया है।
LML Star Electric Scooter कैसा है ब्रेकिंग सिस्टम
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है जिसके साथ ई एबीएस को जोड़ा गया है। साथ में 10 इंच का आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील को लगाया गया है।
LML Star Electric Scooter का किसके साथ होगा मुकाबला
मार्केट में लॉन्च होने के बाद एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला, टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube), ओला एस1 (Ola S1), बजाज चेतक (Bajaj Chetak), एथर 450 एक्स (Ather 450X) और ओकिनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90) जैसे प्रीमियम स्कूटर के साथ होगा।
LML Star Electric Scooter क्या है कीमत
एलएमएल ने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 1 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।