Auto Expo 2020 Tata Harrier BS6: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors मोटर्स ने आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित एशिया के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2020 में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Tata Harrier का नया BS6 मॉडल लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये तय की गई है। अब नई Harrier डुअल टोन वैरिएंट के साथ भी उपलब्ध है। इसके ड्रॉर्क ट्रिम वैरिएंट की कीमत 17.60 लाख रुपये से लेकर 18.95 लाख रुपये तक तय की गई है।
सबसे बड़ी खबर ये है कि कंपनी ने Tata Harrier के ऑटोमेटिक वैरिएंट को भी लांच किया है। इसकी कीमत 16.25 लाख रुपये से लेकर 20.25 लाख रुपये तक तय की गई है। टाटा हैरियर के ऑटोमेटिक वैरिएंट का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। नई Harrier पहले से और भी ज्यादा पॉवरफुल हो गई है। कंपनी ने इसमें नए जेनरेशन का Kryotec170 डीजल इंजन का प्रयोग किया है। ष्
इसमें दिया गया 2.0 लीटर की क्षमता का नया इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जो कि पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 30bhp ज्यादा है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। कंपनी ने नई हैरियर की बुकिंग पहले ही शुरु कर दी थी, इस एसयूवी को आप महज 30 हजार रुपये देकर बुक करवा सकते हैं।
क्या हुआ है बदलाव: नई Tata Harrier BS6 में इंजन अपडेट के अलावा भी कुछ अन्य बदलाव किए गए हैं, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाता है। इसमें कंपनी ने पैनारोमिक सनरूफ, 17 इंच का 5 स्पोक डायमंड कट एलॉय व्हील, 6 वे एड्जेस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, ऑटो डायमिंग ORVM, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और डुअल टोन कलर दिया है।